National

Promila Devi Sutharsan Huidrom shines at National Weaver’s Program

 

मोल

मिट्टी का मोल चुकाना है
अब बहुत हुआ – अब आना है
देह से ये क्या – व्याकुल मन
अन्य से नही – साहसी बन –
उत्साह की होड़ मची हलचल
हम आएँगे बहुत चुकाना है –
मिट्टी का मोल चुकाना है ।

अल्पतम ही – सक्षम हम
बेहतर तुच्छमात्र ही सही
कार्य करने को कई अभी
आना है – मोल चुकाना है
मिट्टी का मोल चुकाना है ।

सामर्थ्य यही मेरा के
कुछ नही – कुछ कर जाना है
इस मिट्टी से आए थे – इस मिट्टी
ही में मिल जाना है –
मिट्टी का मोल चुकाना है

कुछ योग्य – अयोग्य
कुछ साध्य – असाध्य
असंभव कुछ नही
यही प्रतीत हो – यही कर जाना है
मिट्टी का मोल चुकाना है ।

-प्रोमिला देवी सुदर्शन हुइद्रोम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *